For one to be Happy, All one may need is just Happiness (खुश रहने के लिए बस ख़ुशी चाहिए) . Happiness is only a state of mind. I think this is the most basic principle, but mostly ignored because it seems overly simplistic. The poem below lists few similar thoughts, read and share if you think they are too simplistic or if these may work. I am going to use some of these ideas for myself going forward. Hope you enjoy and find value too in these words!
खुश रहने के लिए बस ख़ुशी चाहिए
कभी कभी बेवजह सी हसीं चाहिए
दोस्तों की हो महफ़िल तो क्या बात है
ग़र ना हो तो खुद से भी दोस्ती चाहिए
आँखों में ऐसी सी कुछ कमी चाहिए
आओ शुरू करें इक हसीं की लहर
सारी दुनिया को कुछ ताज़गी चाहिए
ग़र फ़िक्र समझाए रोने की कोई वजह
तब बेफिक्र सी ना-समझी चाहिए
जो नहीँ है उनकी याद में परेशा ना होना
उन यादों में ढूंढ़नी रौशनी चाहिए
जन्नत और दोज़ख होंगे कल कहीं
आज हैँ हम तो बस ज़िन्दगी चाहिए
जो कल की फ़िक्र से हो बोझिल उसे
दिल जगा दे ऐसी सी गुदगुदी चाहिए
मुस्कुराने का जब मन हो तो मुस्काइये
खिलखिलाहट पे भी बंदिश नहीं चाहिए
अब उन्हें कहो दानिश या कहो सरफिरा
जिन्हे हॅसने को वजह ही नहीँ चाहिए
खुश रहने के लिए बस ख़ुशी चाहिए
कभी कभी बेवजह सी हसीं चाहिए
Yes we need real peace and happiness
ReplyDeleteAnd that stays within some where
DeleteWow. Nice. Very thoughtful!
ReplyDeleteThanks Anil Ji
DeleteVery motivational. I can feel the bright day.
ReplyDeleteGlad you felt this way
DeleteKeep practicing mindfulness
ReplyDelete🙏
Delete