Parents teach a lot of things throughout one's life. A few things they may fail to teach, but parents are always so precious.
Below is a note to my mother, the sweetest, cutest and warmest lady I've known ( and taken for granted) till yesterday.
आह भी भरूं तो दामन में समेट लेती थी
अब बिलख रहा हूँ तब भी बोलती नहीँ
पता नहीँ क्यों ऐसे रूठ गयी है मेरी माँ
जिसके पैर में स्वर्ग बसता था मेरा
खुद बादलों के पार चली गयी है मेरी माँ
जिसके हाथ पकड़ चलना सीखा था
हाथ छुड़ा के अकेला कर गयी है मेरी माँ
जाने से पहले हाथ मेरे सर पे सहला कर
बेहद प्यार मुझ पे लुटा कर गयी है मेरी माँ
पर वो नहीँ है तो सब गलत लगता है
बस इस गलत को सही कैसे करूँगा
यह सीखा कर नहीँ गयी मेरी माँ