Defining Being

As you may know me.... I try to pen my feelings, with more honesty than with language and grammar. While reading the posts below you may experience what compelled me to write these.
While I was thinking of giving a name to my Blog; this came to me; "Nuances of Being"
Being "Me" is the best that I am at and hope that will show in the posts below

And Thanks for reading

~Nikhil




Tuesday, December 31, 2019

अनंसीखे

I was talking to a friend lately, don’t think I could help, but tried to pen his dilemma in a few words. You know who you are my friend and you know you can change it, good luck to you and for all others read the lines below and say a prayer for my friend…


किसी दिन मिलो तो पूछेंगे, कैसे बिताई ऐसी वाली?
हसरत की तो क्या कमाया? इज़्ज़त उल्टा और गवा ली | 
खुद जब ख़ुदमुख़्तार रहे हो,
तो क्यूँ इतने झुक कर चलते हो?
लोग समझते हैं कमज़ोरी, यह आदत तुम्हारी अच्छाई वाली 




सोचो क्या सिखाओगे, जब खुद सीख़ के भी अनंसीखे हो?
मुस्काते हो, झूठे लगते हो, हँसी तुम्हारी नकली वाली 
क्यों कहने से इतना डरते हो?
क्या  खो जाने की फ़िक्र करते हो?
ग़र टूटे वह डोर थी कच्ची, कभी न थी भरोसे वाली | 


फिर एक बार सोच तो लो, क्यों जीते हो ऐसी वाली?
चैन लापता, होश भी ग़ुम, नींद ऊपर से और गवा ली 

मिलो तो सही  तब तो पूछें, कैसे बिताई ऐसी वाली?








Oh! by the way this should not be my new year post…will post something soon to welcome the turn of the year

Friday, December 6, 2019

अनकहे 

An ode to the unsaid .....

अनकहे 



कुछ अनकहे लफ्ज़ जो होठों पे आते रुक जाते हैं 
कुछ अधूरे अरमां दिल में दबे हुए, बस वही सो जाते हैं 
वह सपने जो नींद उड़ा दिया करते थे कभी 
वो भी अनजानों  की तरह अब मिलने को कतराते हैं 





कुछ हवा बदल गयी शायद. या समां बदल गया है 
दुनिया नहीं है पहले सी , यह जहाँ बदल गया है 
वक्त चल रहा हमेशा पर अब रफ़्तार बढ़ गयी 
बस हम बदल नहीं सके, साथ चल नहीं सके 
न मंज़िले वही रही और रास्ता बदल गया 



वो लफ्ज़ बोल भी दो तो, अब कौन है जो सुन रहा है?
 वो "अपने सा बेकार" यार था जो कभी , 
अब वो भी अपनी मसरूफ़ियत है बुन  रहा है 
सपने ग़र आ भी जाये तो, आ के सहम से जाते हैं 
जब अपनी ताबीर की न कोई वजह पाते हैं 

और 

कुछ अनकहे लफ्ज़ जो होठों पे आते रुक जाते हैं 
कुछ अधूरे अरमां दिल में दबे हुए, वही सो जाते हैं 
वह सपने जो नींद उड़ा दिया करते थे कभी 
वो भी अनजानों  की तरह अब मिलने को कतराते हैं