Technology growth these days is phenomenal, although technology job market stays volatile. Since I have always worked in technology sector, so the triumph of technology growth and the job market scares both echo close to ears. Around 10 days ago there was a news about job cuts in an organization where I have many friends working. That followed by a much larger job cut this week in another organization. I spoke with many of my friends impacted in last few days. sharing a few thoughts below that were verbalized more than once in those talks.
ज़रूरतें है
किराया है
इधर उधर का खर्चा है
पर जिंदगी उस से बहुत बड़ी है
इसलिए don't worry
जो होगा.. देखा जायेगा
रिश्ते - रिश्तेदारिया हैं
दोस्त हैं यारियां हैं
अच्छा या बुरा चर्चा है
पर जिंदगी उस से बहुत बड़ी है
इसलिए don't worry
जो होगा.. देखा जायेगा
काम हैं, जिम्मेदारियां हैं
आज करनी कल की तैयारीया हैं
कभी सेहत का भी हर्जा है
पर जिंदगी उस से बहुत बड़ी है
इसलिए don't worry
जो होगा.. देखा जायेगा
जो दिखते नहीँ वो भी रंग है
हर एक का अपना तरीका है
हर किसी के अपने ढंग है
अच्छा, बुरा, कुछ बहुत बुरा है
कोई खुश है तो कोई बिगड़ा है
पर जिंदगी उस से बहुत बड़ी है
इसलिए don't worry
जो होगा.. देखा जायेगा