We all have made resumes in the past, sharing one lesser shared resume below
परिचय पत्र
थोड़ा तेज़ चलता हूँ
जल्दबाज़ नहीं हूँ पर
कुछ जल्दी में रहता हूँ
कभी मुंहफट लगता हूँ क्योकि
मन की कहता हूँ
भरोसा कम नहीं है फिर भी
थोड़ा शंकित रहता हूँ
दांत नहीं दीखते ऐसे
आधा मुँह हँसता हूँ
आँख हमेशा नम लगती है
लेकिन कम ही रोता हूँ
अनोखा हूँ थोड़ा शायद
कुछ को अजीब भी लगता हूँ
भागता तो नहीं पर
थोड़ा तेज़ चलता हूँ
जल्दबाज़ नहीं हूँ पर
कुछ जल्दी में रहता हूँ